रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा मंझनपुर स्थित वन स्टॉप सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महिलाओं से संबंधित मामलों में दी जा रही सुविधाओं, सहायता एवं सेवाओं की गुणवत्ता का प्रत्यक्ष अवलोकन किया गया। साथ ही सेंटर में उपलब्ध व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया तथा केंद्र पर तैनात स्टाफ से विभिन्न प्रक्रियाओं एवं कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के मुख्य बिंदु: 1. पीड़ित महिलाओं को प्रदान की जा रही कानूनी, चिकित्सकीय, काउंसलिंग एवं आश्रय सुविधाओं की समीक्षा की गई।2. रिकॉर्ड रजिस्टर, शिकायतों की प्रविष्टियाँ, सहायता प्रक्रिया आदि की जांच की गई। 3. केंद्र पर मौजूद महिलाओं से संवाद कर उनकी समस्याएं एवं अनुभव भी सुने गए। 4. पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों में संवेदनशीलता, गोपनीयता एवं त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। 5. केंद्र में साफ-सफाई, सुरक्षा एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के स्तर को और बेहतर करने के निर्देश भी दिए गए।
No comments:
Post a Comment