Friday, September 19, 2025

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कौशाम्बी महिला थाना का आकस्मिक निरीक्षण कर, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


कौशाम्बी : राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, कार्यालय व्यवस्था, सीसीटीएनएस कक्ष, मालखाना, अपराध रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों एवं रजिस्टरों का गहनता से अवलोकन किया।निरीक्षण के उपरांत अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी एवं स्टाफ को समस्त अभिलेखों को अद्यावधिक (अप-टू-डेट) रखने, कार्यालय की साफ-सफाई सुनिश्चित करने तथा महिला संबंधी प्रकरणों में संवेदनशीलता एवं त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही, महोदय द्वारा मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत महिला हेल्प लाइन नंबरों के बारे में महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने एवं नागरिकों को साइबर सुरक्षा के उपायों से अवगत कराने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS