Thursday, October 30, 2025

धान क्रय केन्द्र पर किसी किसान को कोई भी समस्या न होने पाये- डीएम डॉ0 अमित पाल...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


कौशाम्बी : जिलाधिकारी अमित पाल ने रिक्त उचित दर दुकानों की समीक्षा के दौरान जिलापूर्ति अधिकारी से कहा कि शीघ्र ही नियुक्ति की कार्यवाही पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने ई.के.वाई.सी. एवं आधार सीडिंग में शत-प्रतिशत प्रगति लाने तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में शेष 27 मॉडल शापों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करा लिया जाय। उन्होंने जिलापूर्ति अधिकारी एवं सभी पूर्ति निरीक्षकों से कहा कि जिम्मेदारीपूर्वक कार्यों का निर्वहन किया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि घटतौली आदि की शिकायत न आने पाये। बैठक में जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद में 1752 लाभार्थियों को जीरो पावर्टी के अन्तर्गत चयनित किया गया है, जिसमें से सभी को राशन कार्ड निर्गत किया जा चुका है। बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे ने कहा कि 01 नवम्बर से धान की खरीद प्रारम्भ होगी। जनपद में कुल 40 क्रय केन्द्र बनाये गये हैं। सभी आवश्यक तैयारिया पूर्ण कर ली गई हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि धान क्रय केन्द्र पर किसी किसान को कोई भी समस्या न होने पाये। धान क्रय केन्द्र पर सभी आवश्यक तैयारियॉ/उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाय। किसानों को निर्धारित समयावधि में भुगतान सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS