Wednesday, October 29, 2025

नवागत जिलाधिकारी अमित पाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आलमचन्द का किया निरीक्षण...

रिपोर्ट-  ईश्वर दीन साहू

कौशाम्बी : जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी से चिकित्सकों की उपलब्धता, प्रतिदिन ओ.पी.डी. व दवाओं की उपलब्धता आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने लैब, फार्मासिस्ट कक्ष एवं वार्ड के निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी से कहा कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाय। मरीजों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार किया जाय। उन्होंने मरीज से वार्ता कर उपलब्ध हो रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी चिकित्सक एवं स्टाफ समय से अस्पताल में उपस्थित होकर मरीज को देखें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, उप जिलाधिकारी अरुण कुमार व क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS