रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : पुलिस आयुक्त व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त नगर व अपर पुलिस उपायुक्त नगर के कुशल पर्यवेक्षण में जन-सामान्य के खोए हुए मोबाइल फोन के सम्बन्ध में प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करते हुए सर्विलांस-सेल नगर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-18.10.2025 को खोए हुए कुल 135 मोबाइल फोन को बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया । इन मोबाइल फोनों की कुल अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रूपये है । सर्विलांस-सेल नगर पुलिस टीम ने मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए तकनीकि साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया और कई स्थानों पर भौतिक जांच भी की। कॉल रिकॉर्ड्स, सी0सी0टी0वी0 फुटेज, www.ceir.gov.in पोर्टल और लोकेशन ट्रैकिंग आदि जैसे आधुनिक तकनीकि साधनों का कुशलतापूर्वक उपयोग करते हुए उक्त मोबाइल फोनों का पता लगाया । खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाने के इस अभियान ने न केवल नागरिकों को उनकी बहुमूल्य वस्तुएं लौटाई है, बल्कि उनके महत्वपूर्ण निजी डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित की है । खोए हुए मोबाइल को वापस पाकर मोबाइल स्वामियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। जनता से अपील- सर्विलांस सेल नगर टीम द्वारा जनता से अपील की गयी कि भविष्य में गुम होने वाले मोबाइल फोन के सम्बन्ध में सूचना अपने सम्बन्धित थाने के माध्यम से www.ceir.gov.in पोर्टल पर मोबाइल रशीद, पहचान पत्र के साथ अपलोड कराये अथवा स्वयं उक्त पोर्टल के माध्यम से सूचना दर्ज करवा सकते हैं । सूचना पोर्टल पर अपलोड होने के बाद आपके द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर पर रिक्वेस्ट नम्बर प्राप्त होगा और यदि भविष्य में कभी भी किसी व्यक्ति के द्वारा आपका मोबाइल फोन प्रयोग किया जायेगा तो मैसेज के माध्यम से आपको नोटिफिकेशन प्राप्त होगा, जिसे सम्बंधित थाने के माध्यम से बरामद कर आपको सुपुर्द किया जायेगा। सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम- 01. उ0नि0 सच्चिदानंद सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल नगर कमिश्नरेट प्रयागराज। 04. का0 सौरभ उत्तम, सर्विलांस सेल नगर कमिश्नरेट प्रयागराज। 05. का0 ब्रह्मानंद, सर्विलांस सेल नगर कमिश्नरेट प्रयागराज। 06. का0 राहुल कनौजिया, सर्विलांस सेल नगर कमिश्नरेट प्रयागराज। 07. का0 मुकेश यादव, सर्विलांस सेल नगर कमिश्नरेट प्रयागराज। 08. का0 चंदन शर्मा, सर्विलांस सेल नगर कमिश्नरेट प्रयागराज। अन्य संयुक्त टीम- 02. उ0नि0 मनोज कुमार, थाना कोतवाली कमिश्नरेट प्रयागराज। 03. उ0नि0 रुपेश कुमार, थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज।
No comments:
Post a Comment