Saturday, October 18, 2025

जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी व एसपी राजेश कुमार ने तहसील मंझनपुर में सुनी जनशिकायतें...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

कौशाम्बी : जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने तहसील मंझनपुर में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त प्रार्थना-पत्रों पर संबंधित अधिकारियों को ऑनलाइन आवेदन कराकर पात्रता की स्थिति में लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियंता,नलकूप एवं अधिशासी अभियंता,सिंचाई का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व वादों के निस्तारण के प्रगति की समीक्षा कर वादों के निस्तारण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 29 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। तहसील चायल में कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 01 शिकायत का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील सिराथू में कुल 19 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS