Sunday, October 19, 2025

जिलाधिकारी ने राजकीय बाल गृह में बच्चों को फल मिठाइयां, नए कपड़े, खिलौने एवं पटाखे वितरित किए...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा  रविवार को अपने परिवार संग जनपद में संचालित राजकीय बाल गृह का भ्रमण कर वहां आवासित बच्चों एवं बच्चियों को दीपावली पर्व के अवसर पर  फल मिठाइयां, नए कपड़े एवं पटाखे वितरित किए  तथा छोटे बच्चों को खिलौने भी दिए। जिलाधिकारी द्वारा राजकीय बाल गृह में बच्चों के साथ समय बिताते हुए उन्हें केन्द्र के द्वारा दिलाई जा रही शिक्षा, कौशल विकास प्रशिक्षण, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों के बारे में बच्चों से जानकारी ली और उनके अनुभव को भी सुना । बच्चे जिलाधिकारी को सपरिवार अपने बीच पाकर काफी खुश हुए और उन्होंने जिलाधिकारी से खुलकर सभी बातचीत करते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के दौरान सर्वजीत सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्रीमती रूबी मिराज परामर्शदाता, श्रीमती नितेश यादव सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर, श्रीमती अंजली शुक्ला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर चाइल्ड लाइन सहित सभी संस्थाओं के अधीक्षक एवं स्टाप उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS