Saturday, October 18, 2025

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने RTC प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों का सैनिक सम्मेलन आयोजित किया...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

कौशाम्बी : सैनिक सम्मेलन के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों से उनकी प्रशिक्षण संबंधी जानकारी ली तथा प्रशिक्षण के दौरान आने वाली समस्याओं, भोजन, आवास, स्वास्थ्य आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन, समयपालन, परेड, हथियार संचालन, कानून एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण को गंभीरता से ग्रहण करने के लिए निर्देशित किया।उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा एक जिम्मेदारीपूर्ण एवं जनसेवा से जुड़ा हुआ पेशा है, जिसमें जनता का विश्वास सर्वोपरि होता है। अतः प्रत्येक आरक्षी को सदैव ईमानदारी, निष्ठा, समर्पण एवं संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। पुलिस अधीक्षक महोदय ने आरक्षियों को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त रहने, आधुनिक तकनीकों के प्रति जागरूक होने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में अपनी भूमिका को सदैव प्रभावी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रशिक्षण से संबंधित अधिकारीगण, प्रशिक्षकगण एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS