Thursday, October 23, 2025

साहू एकता मंच के पदाधिकारियों ने निशुल्क सामूहिक विवाह का निमंत्रण पत्र घर-घर जाकर शुभारंभ किया...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

कौशाम्बी : जनपद में साहू एकता मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चन्द्रिका प्रसाद साहू ने समाज के लोगों के घर-घर जाकर सामूहिक विवाह का निमंत्रण पत्र बांटना शुरू किया। निमंत्रण पत्र गांव तिल्हापुर मोड़, पुरखास, सराय अकिल, बेनीराम कटरा, कोटिया आदि गांवों में समाज के लोगों को सामूहिक विवाह का निमंत्रण पत्र बांटा। समाज के रामप्रकाश साहू प्रधान तिल्हापुर मोड 5100, कामता प्रसाद साहू पुरखास 5100, दशरथ लाल साहू पुरखास 2500, लल्लू साहू पुरखास 1100, ईश्वर चन्द्र साहू सरांय अकिल 2100, भोला साहू आरपी गेस्ट हाउस कोटिया गाँव 2100 सौ आदि समाजसेवियों ने सहयोग राशि प्रदान की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि अभीतक 31 जोड़ी का रजिस्ट्रेशन विवाह के लिए आ चुका, और हमने 51 जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य रखा है। मौके पर राष्ट्रीय साहू एकता मंच श्री चन्द्रिका प्रसाद साहू, रामप्रकाश साहू प्रधान तिल्हापुर, ईश्वर दीन साहू पत्रकार मरदानपुर, विजय साहू कोटिया, राजेन्द्र साहू बमरौली इत्यादि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS