Friday, October 24, 2025

IPS सुजीत पांडेय का प्रमोशन तय, 1 दिसंबर को एडीजी से डीजी पद पर होंगे पदोन्नत...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुजीत पांडेय 1 दिसंबर को डीजी (महानिदेशक) के पद पर प्रमोट हो जाएंगे। 1994 बैच के इस अधिकारी को उनके उत्कृष्ट प्रशासनिक कौशल और सख्त कार्यशैली के लिए जाना जाता है। वर्तमान में वे एडीजी लखनऊ जोन के पद पर तैनात हैं और आगामी प्रमोशन के साथ डीजी रैंक में उनका प्रवेश तय माना जा रहा है। कौन हैं सुजीत पांडे- बिहार के पटना निवासी सुजीत पांडेय का जन्म 1 अगस्त 1968 को हुआ था। उनके पिता नरेंद्र कुमार पांडेय शिक्षण क्षेत्र से जुड़े रहे। सुजीत पांडेय ने अपने पुलिस सेवा जीवन की शुरुआत के बाद कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है और जहां भी तैनाती मिली, उन्होंने अपनी अलग छाप छोड़ी। उन्होंने प्रयागराज जोन में एडीजी रहते हुए अपराध नियंत्रण और संगठित अपराध के खिलाफ कई सफल अभियान चलाए। वहीं, जब लखनऊ में कमिश्नरेट प्रणाली लागू की गई थी, तो उन्हें राजधानी का पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया। इस जिम्मेदारी को उन्होंने बड़े प्रभावी तरीके से निभाया और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, कानून-व्यवस्था और पुलिस-जन संवाद प्रणाली में कई सुधार किए। अपने सख्त लेकिन संतुलित रवैये के कारण सुजीत पांडेय को एक अनुशासित और जनसंपर्क में पारंगत अधिकारी माना जाता है। पुलिस महकमे में उन्हें “परफॉर्मेंस ओरिएंटेड” अफसरों की श्रेणी में गिना जाता है।मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी- सूत्रों का कहना है कि उनके प्रमोशन के बाद उन्हें किसी महत्वपूर्ण पुलिस इकाई या मुख्यालय स्तर पर जिम्मेदारी दी जा सकती है। विभाग में उनके डीजी पदोन्नति को लेकर उत्सुकता है, क्योंकि उन्हें हमेशा नतीजों पर केंद्रित अफसर के रूप में देखा गया है। पुलिस सेवा में तीन दशक से अधिक के अनुभव के साथ सुजीत पांडेय का यह प्रमोशन उनके करियर का महत्वपूर्ण पड़ाव माना जा रहा है।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS