Wednesday, November 12, 2025

पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी ने अपराध समीक्षा गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन आयोजित किया...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


कौशाम्बी : राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिलाधिकारी कौशाम्बी डॉ० अमित पाल शर्मा के साथ पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। महोदय द्वारा सर्वप्रथम पुलिस कर्मियों द्वारा पूर्व सैनिक सम्मेलन में बताई गयी समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा की गयी एवं वर्तमान में पुलिस कर्मियों की समस्याए सुनकर समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। गोष्ठी में सर्वप्रथम जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद में शान्ति-व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी गस्त/चेकिंग जारी रखने हेतु निर्देशित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस और समाधान दिवस पर प्राप्त राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों को राजस्व टीम के साथ संयुक्त रूप से त्वरित एवं गुणवत्तापुर्ण निस्तारण किये जाने तथा जनसुनवाई के दौरान फरियादियों से अच्छा व्यवहार किये जाने एवं छोटे से छोटे मामले को शुरू में ही समाधान किये जाने पर बल दिया गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में बीएनएस, बीएनएसएस, अधिनियम, महिला सम्बन्धी अपराध, एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों की समीक्षा की गई। इसी क्रम में लम्बित एस०आर०/एस०एस०आर०/एल०एस०आर० केस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों, जिलाबदर अपराधियों, टॉप-10 अपराधियों, पुरस्कार घोषित अपराधियों एवं माफिया गैंग के विरुद्ध की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही एवं गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। आर्थिक अपराधी, लुटेरे, नकबजन, चैन स्नैचर अपराधियों के सत्यापन व जेल से छूटे अपराधियों द्वारा पुनः अपराध में लिप्त होने से रोकने हेतु उनपर नकेल कसने की आवश्यकता पर बल दिया गया। साथ ही लंबित विवेचनाओं की समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु लगातार प्रिवेन्टिव कार्यवाही करने के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही गोवंश के विक्रय, परिवहन एवं गोवध पर पूर्णतः रोक लगाये जाने तथा इनसे सम्बन्धित अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार गैगेस्टर/एचएस की कार्यवाही सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। तत्पश्चात मा० न्यायालय द्वारा निर्गत सम्मन, बीडब्लू, एनबीडब्लू एवं नोटिस की तामीला की समीक्षा की गयी तथा आदेशिकाओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। बरामदगी हेतु अपहृत/गुमशुदा की गहन समीक्षा करते हुए टीमें गठित कर बरामदगी हेतु सार्थक प्रयास किये जाने पर जोर दिया गया। शासन की प्राथमिकता के दृष्टिगत सी०एम० डैशबोर्ड से सम्बन्धित प्रकरणों पर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही के उपरान्त विगत माह जनपद कौशाम्बी को प्रदेश की रैंकिंग में पाचवां स्थान प्राप्त हुआ है जिसकी सराहना करते हुये इसी प्रकार पुलिस कर्मियों से आगे भी त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की अपेक्षा की गयी।तत्पश्चात महोदय द्वारा आई०जी०आर०एस० से संबंधित शिकायतों का समयवद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर बल दिया गया। आईजीआरएस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रो की जांच के दौरान जांच अधिकारी मौके पर जाकर आवेदक से सम्पर्क कर उनकी समस्या का यथासम्भव समाधान करते हुए पीड़ित व्यक्ति को सन्तुष्ट करें जिससे रैंकिंग में अपेक्षित सुधार हो सकें। समीक्षा के दौरान ITSSO PORTAL पर लम्बित पॉक्सो/ बलात्कार के अभियोगों एवं आपरेशन। कनविक्शन के अन्तर्गत पैरवी हेतु चिन्हित मुकदमों की समीक्षा करते हुए प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा ई-सम्मन प्रणाली के अंतर्गत कृत कार्यवाही की समीक्षा करते हुये माननीय न्यायालय से प्राप्त ऑनलाइन सम्मन/आदेशिका आदि को थाना स्तर से समयबद्ध आवंटन एवं बीट पुलिस कर्मियों द्वारा यथाशीघ्र तामीला किये जाने पर जोर दिया गया। ई-सम्मन एप्लिकेशन के माध्यम से आदेशिकाओं का शत् प्रतिशत समयबद्ध तामिला कराये जाने हेतु आदेशित किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा सीईआईआर पर लंबित शिकायतों के आधार पर त्वरित कार्यवाही कर विगत दिनों समस्त थानों द्वारा भारी मात्रा में मोबाइल फोन बरामद किया गया था जिससे जनपद कौशाम्बी पुलिस की छवि आम जनमानस में अच्छी हुयी थी इसी प्रकार आगे भी कार्यवाही जारी रखने हेतु निर्देशित किया गया।ऑपरेशन क्लीन के अन्तर्गत समस्त थानों पर लम्बित मालों के निस्तारण हेतु थाना प्रभारी, हेड मोहर्रिर व मालखाना मोहर्रिर को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अधिक से अधिक मालों को निस्तारण कराये जाने हेतु बल दिया गया। जनपद में विगत दिनों बिना नम्बर प्लेट के डम्पर ट्रकों के विरुद्ध अभियान चलाकर 28 वाहनों के विरुद्ध सीज करने की कार्यवाही की गयी है समस्त थाना प्रभारियों को इस प्रकार के अवैध वाहनों के विरुद्ध आगे भी नजर रखने एवं आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि जनपद के समस्त पुलिस कर्मी।-GOT पोर्टल पर 03 नये कानूनों के सम्बन्ध में उपलब्ध कोर्स का प्रशिक्षण पूर्ण कर प्रमाण पत्र प्राप्त करें। अपराध समीक्षा गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष सहित सभी शाखा प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS