रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : नई दिल्ली में हुई घटना के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त प्रयागराज व अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था द्वारा कमिश्ररेट प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, डॉग स्क्वाड, बम निरोधक दस्ता, एंटी सबोटेज (A.S.), जीआरपी, आरपीएफ, अभिसूचना इकाई, पीएसी एवं अन्य फील्ड यूनिट के साथ सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।प्रयागराज जंक्शन व अन्य सार्वजनिक/धार्मिक स्थानों पर व्यापक चेकिंग एवं सघन तलाशी अभियान चलाया गया। सभी पुलिस उपायुक्तों को अपने-अपने क्षेत्र के प्रमुख स्थानों, संवेदनशील व भीड़-भाड़ वाले एवं राष्ट्रीय महत्व के स्थानों पर पुलिस बल की सक्रियता बढ़ाने एवं लगातार चेकिंग किये जाने के निर्देश दिये गये। अन्तर्राजीय/अन्तर्जनपदीय सीमाओं पर चेक पोस्ट बनाकर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। पुलिस आयुक्त द्वारा आम नागरिकों व स्थानीय दुकानदारों से अपील की गयी कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। सभी सहायक पुलिस आयुक्तों व थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर होटलों, ठहरने के स्थानों व सार्वजनिक पार्किंग स्थानों पर संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की सतर्क निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना का खंडन किया जा सके।
No comments:
Post a Comment