Tuesday, December 16, 2025

कमला नेहरू इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : केन्द्रीय राज्य पुस्तकालय, उ०प्र०, प्रयागराज में तनाव प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत कमला नेहरू इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल इंस्टीट्यूट प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उ‌द्देश्य पाठकों एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा तनावमुक्त जीवनशैली को प्रोत्साहित करना रहा।स्वास्थ्य शिविर में डॉ. प्रमोद शुक्ल, ईएचपी सुशील पाण्डेय, ईएचपी प्रमोद शर्मा, ईएचपी लोरिक यादव, ईएचपी इंद्रा बहादुर केसरवानी एवं ईएचपी नुदरत फातिमा द्वारा उपस्थित पाठकों को स्वास्थ्य संबंधी उचित परामर्श प्रदान किया गया। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार दवाइयाँ भी निःशुल्क वितरित की गई।सभी चिकित्सकों को  श्री राम बाबू शुक्ल पुस्तकालयाध्यक्ष केन्द्रीय राज्य पुस्कालय उ. प्र, प्रयागराज द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती सविता सिंह (उप पुस्तकालयाध्यक्ष), रुशी श्रीवास्तव (ज्येष्ठ प्राविधिक सहायक), रेखा सिंह (सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष) सरोज सिंह (प्रदायक सेवा सहायक), श्री विपुल कुमार शर्मा (सूचीकर),श्रीमती उर्वशी मिश्रा (प्रोपराइटर श्री वेदांश ऑर्गेनिक) नाज़िम अंसारी(समाज सेवक), श्रीमती कविता विश्वकर्मा (पुस्तकालय समन्वयक) श्री शैलेश तिवारी (ऑफिस बॉय), कृष्ण प्रकाश यादव, राजकुमार तिवारी, सुधीर कुमार, विशाल सहित 60 पाठक उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS