Showing posts with label रहरा. Show all posts
Showing posts with label रहरा. Show all posts

Sunday, August 31, 2025

मेडिकल स्टोर संचालक बेच रहा एक्सपायरी दवाई, स्वास्थ्य विभाग मौन..

रिपोर्ट- विकास भारती 


रहरा : थाना रहरा क्षेत्र के कस्बा रहरा में मेडिकल स्टोर संचालक अपनी मनमानी कर रहे है। मेडिकल स्टोर संचालक मरीजो को खुलेआम दवाइयां एवं इंजेक्शन लगा रहे हैं साथ ही मरीजों को ड्रिप भी लगा रहे हैं। जबकि मेडिकल स्टोर संचालकों को इंजेक्शन, ड्रिप एवं दवाई देने की कोई अनुमति स्वास्थ्य विभाग से नहीं है। साथ ही मेडिकल स्टोर संचालक एक्सपायरी दवाई भी खुलेआम मरीजो को दे रहे हैं। कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने श्याम मेडिकल स्टोर से बिकासुल कैप्सूल का पत्ता लिया था उसके बाद मेडिकल स्टोर संचालक श्यामलाल ने एक्सपायर पत्ता दे दिया। जिसकी शिकायत मरीज ने मेडिकल स्टोर संचालक से करी की यह पत्ता एक्सपायर है। तो यह बात सुनकर मेडिकल स्टोर संचालक भड़क गया और गाली गलौज करने लगा साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे डाली।पीड़ित में इसकी शिकायत आईजीआरएस पर की है। साथ ही स्वास्थ्य के अधिकारियों से भी की है। लेकिन अभी तक मेडिकल संचालक के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस मामले में सीएचसी प्रभारी डॉक्टर शशांक चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया की जल्दी ही मेडिकल संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

आवारा सांड के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल, हालत नाजुक...

रिपोर्ट- विकास भारती


रहरा : रहरा क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहाँ एक आवारा सांड के हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। सांड ने महिला के पेट में सींग मार दिया, जिससे उनकी आँतें बाहर आ गईं। महिला को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करने की मांग की है। रहरा थाना क्षेत्र के गाँव पौरारा की मढ़ैय्या की है। सुबह करीब 10 बजे गाँव की शकुंतला देवी (55) अपने घर के पास स्थित पशुशाला में पशुओं को चारा डालने गईं थीं। पशुशाला के पास करीब 18-20 आवारा पशु आपस में लड़ रहे थे। जैसे ही शकुंतला देवी वहाँ पहुँचीं, एक आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया। गंभीर चोट और हायर सेंटर रेफर कर दिया  सांड ने अपने सींग से महिला के पेट पर ज़ोरदार वार किया, जिससे उनकी आँतें बाहर आ गईं। महिला की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुँचे और उन्हें सांड के चंगुल से छुड़ाया। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर आ गए और तुरंत उन्हें रहरा के एक निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत हायर सेंटर रेफर कर दिया। ग्रामीणों में रोष और प्रशासन से मांग इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी रोष है। गाँव वालों का कहना है कि आवारा पशुओं की समस्या लंबे समय से चली आ रही है। ये पशु खुले में घूमते हैं और आए दिन किसानों की फसलों को बर्बाद करते हैं। इतना ही नहीं, ये लोगों पर भी हमला करते हैं, जिससे जान-माल का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस समस्या का जल्द समाधान करने और आवारा पशुओं को पकड़वाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हों।

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS