रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त नगर व सहायक पुलिस आयुक्त धूमनगंज के पर्यवेक्षण में थाना धूमनगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर व “ऑपरेशन त्रिनेत्र” के अन्तर्गत लगवाये गये CCTV कैमरों की सहायता से मु0अ0सं0- 317/2024 धारा–137(2) भारतीय न्याय संहिता से संबंधित गुमशुदा बालक को आज 12 घण्टे के अन्दर मनौरी एवं बमरौली के मध्य जीटी रोड पर सकुशल बरामद कर बालक के परिजनों को सुपुर्द किया गया। गुमशुदा बालक से मिलकर परिजनो के चेहरे खुशी से खिल उठे तथा उनके द्वारा कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस के सार्थक प्रयासों की भूरि- भूरि प्रशंसा की गयी। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-1.उ0नि0 विनोद कुमार दिनकर, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 2.उ0नि0 प्रशि0 कमलेश प्रसाद, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। 3.का0 कपिल बाबू, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
No comments:
Post a Comment