Wednesday, July 3, 2024

सदस्य, कृषक समृद्धि आयोग ने वृहद गौ-संरक्षण केन्द्र एवं साधन सहकारी समितियों का किया निरीक्षण...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

कौशाम्बी : सदस्य, कृषक समृद्धि आयोग श्री कुलजीत सिंह जी ने वृहद गौ-संरक्षण केन्द्र गिरधपुरगढ़ी, साधन सहकारी समिति-अम्बाई बुजुर्ग, अलीपुरजीता, दरियापुरजीता एवं सैनी का निरीक्षण किया। सदस्य, कृषक समृद्धि आयोग ने वृहद गौ-संरक्षण केन्द्र के निरीक्षण के दौरान गायों को गुड़ खिलाकर गो-पूजन तथा पौधारोपण किया। उन्हांने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से गौशाला में संरक्षित गोवंशों की संख्या एवं भूसा-चारा की उपलब्धता आदि जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि गौशाला में पर्याप्त भूसा-चारा की व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाय। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि जनपद के सभी गौ-आश्रय स्थलों में पौधारोपण कराया जाय।सदस्य ने साधन सहकारी समिति-अम्बाई बुजुर्ग, अलीपुरजीता, दरियापुरजीता एवं सैनी के निरीक्षण के दौरान ए-आर-कोआपरेटिव से खाद-यूरिया एवं डी0ए0पी0 की उपलब्धता आदि जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि समितियों में खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाय, ताकि किसान को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाये। निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 ए0के0 सागर, जिला कृषि अधिकारी श्री मनोज गौतम एवं जिला उद्यान अधिकारी श्री अवधेश मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS