Wednesday, July 10, 2024

राजकीय जिला पुस्तकालय ट्रस्ट ने कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का किया आयोजन...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : राजकीय जिला पुस्तकालय प्रयागराज एवं समर्पित ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आज प्रतियोगी छात्रों के लिए कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन राजकीय जिला पुस्तकालय में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के प्रो० जी०सी०त्रिपाठी (पूर्व कुलपति बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय), विशिष्ट अतिथि डॉ० प्रमोद शुक्ला (अध्यक्ष-इलेक्ट्रो होम्योपैथ प्रेक्टिसिनर एसोसिएशन), विशिष्ट अतिथि अर्चना भारद्वाज प्रवक्ता (मनोविज्ञान) जी०जी०आई०सी० प्रतापगढ़, श्री रविन्द्र सिंह (अधिवक्ता एवं शिक्षाविद), छात्रो कि मनोदशा समझने और समझाने के लिए कैरियर काउंसलर के रूप में शामिल हुए। अध्यक्षयता राजकीय जिला पुस्तकालय, प्रयागराज के पुस्तकालयाध्यक्ष सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने किया। सेमिनार का संचालन समाज सेविका श्रीमती उर्वशी मिश्रा (उपाध्यक्ष, समर्पित ट्रस्ट) ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों का स्वागत् तबस्सुम जहाँ और आंकाक्षा दूबे ने किया। इस सेमिनार में 100 से अधिक छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे। सेमिनार को सम्पन्न कराने में आदित्य कुमार, मिन्शु गुप्ता, कौशल किशोर गिरी व  प्रशांत मिश्रा एवं पुस्तकालय के समस्त कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। सेमिनार में समर्पित ट्रस्ट के द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार आकर्ष त्रिपाठी, द्वितीय पुरस्कार अजितेश विक्रम सिंह एवं तृतीय पुरस्कार राघबेन्द्र को प्राप्त हुआ अन्य सात छात्रों को उत्कृष्ट प्रर्दशन के लिए प्रमाण पत्र दिया गया।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS