रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज प्रयागराज के विशाल सभागार मे गंगा गोमती टेक्निकल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष के द्वारा बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में गंगा गोमती समिति के अध्यक्ष विनय पांडे, आयकर विभाग में कार्यालय प्रमुख यज्ञ नारायण सिंह पटेल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्कृत विभाग के कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार वर्मा एवं विद्यालय के व्यवस्था प्रमुख दीपक कुमार यादव जी उपस्थित रहे। सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ समस्त मेधावी छात्र-छात्राओं के मस्तक पर मुख्य अतिथि के द्वारा चंदन लगाकर किया गया तत्पश्चात समस्त अतिथियों के द्वारा मेधावी छात्र- छात्राओं को अंग वस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के द्वारा भैया बहनों को शुभकामनाएं दी गई तथा विद्यालय के व्यवस्था प्रमुख दीपक यादव मीडिया प्रभारी सरोज दुबे के द्वारा कार्यक्रम के अंत में आए हुए सम्मानित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment