Friday, July 5, 2024

हत्या में सम्मिलित दो अभियुक्तों को खीरी पुलिस ने किया गिरफ्तार...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : जनपद के खीरी थाना क्षेत्र के बहरैचा गांव में 2 दिन पहले बारात आई हुई थी जिसमें बारातियों द्वारा हुड़दंग किया जा रहा था जिसे रोके जाने से सोनू सिंह की चाकू से मारकर हत्या कर दी गई थी और सोनू के पिता रमेश सिंह व चाचा मुकेश सिंह के ऊपर भी जानलेवा हमला किया गया था जिस पर मृतक सोनू के पिता रमेश सिंह द्वारा थाना खीरी पर शुभम सिंह व पांच लड़के अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था जिस पर खीरी थाना प्रभारी आशीष सिंह व उनकी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी जिस पर लखन पुत्र अमर बहादुर उम्र 18 वर्ष व पवन पुत्र सूर्यनाथ सिंह उम्र 34 वर्ष निवासीगण ग्राम डुहिया शुक्लपुर थाना मेजा को ललतारा से कोहड़ार की तरफ जाने वाले रास्ते पर गड़ार नाले के पास से गिरफ्तार किया गया और जेल भेजा गया। इस प्रकरण में एसीपी कौंधियारा विवेक यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है नामजद अभियुक्त शुभम सिंह की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है उसे भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा और जो लोग सम्मिलित हैं उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS