Friday, July 5, 2024

जिलाधिकारी ने कैम्प लगाकर एफपीओ को मण्डी लाइसेन्स तथा खाद, बीज एवं उर्वरक का लाइसेन्स देने के दिए निर्देश...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


कौशाम्बी : जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी के साथ उदयन सभागार में कृषक उत्पादक संगठनो के संतृप्तीकरण अभियान अन्तर्गत जनपद स्तरीय मॉनीटरिंग समिति की बैठक की।बैठक में उप कृषि निदेशक श्री सतेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि जनपद में कुल 23 एफपीओ गठित हैं, जिसमें से 05 एफपीओ नाबार्ड द्वारा, 05 एफपीओ कृषि विभाग की स्वप्रेरणा से, भारत सरकार की योजनान्तर्गत 08 एफपीओ एनसीडीसी एवं नैफेड द्वारा गठित किये गये हैं तथा यूपीडास्प द्वारा 05 एफपीओ गठित कराय गये हैं। सभी एफपीओ शक्ति पोर्टल पर पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि एफपीओ को मण्डी लाइसेन्स तथा खाद, बीज एवं उर्वरक का लाइसेन्स, मार्केट लिंकेज के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफार्म आदि से संतृप्त किया जाना है। उन्होंने बताया कि जनपद में गठित एफपीओ द्वारा स्थानीय उत्पाद का खरीद एवं बाजारीकरण तथा केला व मिर्च के उत्पादन को बढ़ावा देना, हल्दी, सरसों, गेहॅू, धान, आलू औषधीय खेती, बीज उत्पादन, मिलेट्स उत्पादन, सब्जी एवं फल का उत्पादन एवं पोल्ट्री आदि कार्य किया जा रहा हैं। जिलाधिकारी ने एफपीओ के सदस्यां से वार्ता कर एफपीओ द्वारा किये जा रहें कार्यों यथा- उत्पादित उत्पाद के मार्केटिंग एवं टर्नओवर आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए उनकी समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारित करने के निर्देश दियें। उन्होंने एफपीओ के सदस्यां से कहा कि जिस भी स्तर पर आपको समस्या आ रहीं है तो अपनी समस्या से तत्काल अवगत करायें। उन्होंने उप कृषि निदेशक से कहा कि एफपीओ को कैम्प लगाकर लाइसेन्स देने की कार्यवाही करायी जाय। एफपीओ को मार्केटिंग के लिए अधिक से अधिक सुविधायें उपलब्ध करायी जाय, जिससे उनकी आमदनी और बढ़ सकें।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS