रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : आज पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज श्री प्रेम गौतम द्वारा जनपद के वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन्स कौशाम्बी में परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों के टर्नआउट का अवलोकन किया गया एवं टोली वार ड्रिल व शस्त्राभ्यास की कार्यवाही करायी गयी । परेड के उपरान्त महोदय द्वारा क्वार्टर गार्द पर सलामी ली गई तथा गार्द का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात पुलिस लाइन्स परिसर स्थित विभिन्न शाखाओं (यातायात कार्यालय, प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय, शस्त्रागार, परिवहन शाखा, पुलिस कैंटीन, डायल 112 व जिला नियन्त्रण कक्ष) का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । तद्उपरान्त पुलिस लाइन्स के बैरक, पुलिस पारिवारिक आवास व जिम का निरीक्षण किया गया एवं पुलिस कर्मियों के मेस का निरीक्षण कर साफ-सफाई व भोजन की गुणवत्ता को चेक किया गया । शौंचालय/स्नानागार का निरीक्षण कर सम्बन्धित को साफ-सफाई हेतु निर्देश दिए गए । पुलिस लाइन्स परिसर में नवनिर्मित भवन का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को निर्धारित अवधि में मानक अनुरुप/गुणवत्तापूर्ण कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा पुलिस लाइन्स परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने का संदेश दिया गया
No comments:
Post a Comment