Tuesday, July 9, 2024

पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र ने कौशाम्बी का वार्षिक निरीक्षण किया गार्द की सलामी ली गयी...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

कौशाम्बी : पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज  प्रेम गौतम द्वारा जनपद के वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आगमन कर गार्द की सलामी ली गयी एवं कार्यालय परिसर की साफ-सफाई व रख-रखाव का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । निरीक्षण के दौरान पत्र व्यवहार शाखा, आंकिक शाखा, स्थानीय अभिसूचना इकाई, जनपद में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की स्थिति एवं गुणवत्ता की समीक्षा एवं अन्य शाखाओं के अभिलेखों का अंकन एवं रख-रखाव का निरीक्षण कर सूचनाएं अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा जनपद के अधिकारियों द्वारा पूर्व में किए गए पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं/थानों के निरीक्षण की समीक्षा की गयी ।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के साथ मीटिंग कर अपराधों की समीक्षा की गयी तथा जनपद में आगामी त्यौहार मोहर्रम, कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS