Monday, July 22, 2024

जिलाधिकारी ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत किसानों को प्याज बीज का किया वितरण...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

कौशाम्बी : जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज तहसील मंझनपुर सभागार में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत श्री महराजदीन ग्राम-शिवपुर बसोहनी, श्री अमित कुमार ग्राम-पिपरकुण्डी, बनवारी लाल, मो० अजीम, विष्णुदत्त सिंह, चमेली, बीरेन्द्र कुमार दुबे, जगन्नाथ, चौबे लाल, संगम लाल एवं रवि श्याम आदि कृषकों को प्याज बीज का वितरण किया गया। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जनपद के लिए 620 हेक्टेयर क्षेत्रफल के लिए खरीफ प्याज बीज वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ। लगभग 150 हेक्टेयर क्षेत्रफल के लिए जनपद के 165 कृषकों को खरीफ प्याज बीज का बितरण किया जा चुका हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS