Monday, July 22, 2024

मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को पेंशनर्स के पेंशन का समय से भुगतान सुनिश्चित करने के दिए निर्देश...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : मंत्री, वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग, उत्तर प्रदेश  सुरेश कुमार खन्ना सोमवार को सर्किट हाउस के सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। मंत्री जी ने मुख्य कोषाधिकारी व अन्य विभागों के वित्त नियंत्रक एवं लेखाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पेंशनर्स को कोई कठिनाई या परेशानी न होने पाये, उनके पेंशन का भुगतान समय से सुनिश्चित कराये। उन्होंने कहा कि टेªजरी कार्यालय में पेंशनर्स को बैठने की समुचित व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स के साथ सहयोगात्मक व्यवहार हो। मंत्री जी ने पेंशन एवं फैमिली पेंशन में अधिक भुगतान हो जाने पर उसके रिकवरी से सम्बंधित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि ऐसे प्रकरणों पर शीघ्रता से रिकवरी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। बैठक में मंत्री जी के द्वारा वित्त अधिकारियों से कार्यालयों में स्टाफ की स्थिति के बारे में जानकारी लिए जाने पर अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि कार्यालयों में सृजित पदों के सापेक्ष लेखा स्टाफ की तैनाती कम है। मंत्री जी ने कहा कि लेखा स्टाफ की नियुक्ति के सम्बंध में कार्यवाही चल रही है। उन्होंने सहायक रजिस्ट्रार चिटफंड को निर्देशित करते हुए कहा कि फर्म पंजीकरण हेतु जो भी आवेदन प्राप्त हो, उनका समय से गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाये तथा जो भी आवेदन पत्र निरस्त किए जाये, उनका निरस्त करने के कारण का उल्लेख अवश्य हो। उन्होंने आईजीआरएस से सम्बंधित शिकायतों का गुणवत्ता के साथ समय से निस्तारण करने के लिए कहा साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट भी हो, इसके लिए शिकायतकर्ता से फीडबैक अवश्य लिया जाये। इस अवसर पर विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्या, मुख्य कोषाधिकारी कलेक्टेªट प्रत्यूष कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी सिविल लाइन्स कोषागार, वित्त नियंत्रक-राजर्षि पुरूषोत्तमदास टण्डन विश्वविद्यालय पूनम मिश्र, शिवेन्द्र सिंह-वित्त नियंत्रक मेडिकल कालेज, उप निदेशक-शिविर कार्यालय कोषागार निदेशालय मधुलिका सिंह 
मौजूद रहें।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS