रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : पीएम - सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार हेतु जनपद प्रयागराज के झलवा में कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का उद्घाटन विधायक शहर पश्चिमी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने फीता काट कर किया गया। विधायक जी द्वारा PM- सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अन्तर्गत रूफटाप संयंत्र के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर विधायक ने कैम्प में मौजूद नेडा के अधिकारियों को जनता के बीच अधिकाधिक प्रचार- प्रसार हेतु निर्देश दिये। विधायक के द्वारा उनकी उपस्थिति में वृहद स्तर के कैम्प के आयोजनों के निर्देश भी दिये गए, जिससे जनता को अधिक से अधिक इस योजना का लाभ मिल सके। परियोजना अधिकारी कुमार गौरव द्वारा संयत्र स्थापित करने हेतु भी आगन्तुकों को जानकारी दी गयी। कैम्प में मुफ्त रजिस्ट्रेशन कराया गया, जिसमें लगभग 30 से 35 रजिस्ट्रेशन हुए। कार्यक्रम में पूर्व परियोजना अधिकारी नेडा मो. शाहिद सिद्दीकी, पार्षद रामलोचन साहू, राम जी शुक्ल, विक्रम पटेल एवं आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment