रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टर का अवलोकन करते हुए थाना प्रभारी से गुंडा एक्ट एवं गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों के विषय में जानकारी तथा आज किए गए कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी प्राप्त किय। उन्होंने थाना समाधान दिवस रजिस्टर का अवलोकन करते हुए थाना प्रभारी से कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तथा नियमानुसार सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने थाना प्रभारी से कहा कि आगामी त्यौहार के दृष्टिगत क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा जाय,यदि कोई व्यक्ति माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किया जाये।
No comments:
Post a Comment