Sunday, September 29, 2024

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण परामर्श का किया आयोजन...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज :  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषभदेव नगर, प्रयाग उत्तर भाग की सेवा भारती विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर एम.डी. कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल, नागेश्वर रोड, छतनाग झूँसी प्रयागराज पर लगाया गया। शिविर में वरिष्ठ परामर्शदाता चिकित्सक डॉ प्रवीण पांडेय, डॉ वी पी सिंह, डॉ महेश मौर्य एवं डॉ अभिषेक राय द्वारा क्षेत्र के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उन्हें निशुल्क परामर्श के साथ- साथ सेवा भारती विभाग द्वारा निशुल्क में दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। इस निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श में 150 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श लेकर निशुल्क में दवाइयां प्राप्त किया। शिविर में अशोक नगर संचालक ऋषभदेव नगर, मनीष नगर सह कार्यवाह, पंकज नगर सेवा प्रमुख, पवन नगर शरीरिक शिक्षण प्रमुख, संजय घाट प्रमुख गंगा समग्र, शशांक, हरिकेश, दीपक, अंकित, शिवम, पुष्कर, अनिल, धीरेंद्र, शक्ति, पंकज, जय प्रकाश, विजय शंकर आदि लवकुश शाखा के स्वयंसेवक उपस्थित रहें।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS