रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज विकास खण्ड-सिराथू के उच्च प्राथमिक विद्यालय-हाजीपुर पतौना, सौरई खुर्द एवं ऑगनबाड़ी केन्द्र-हाजीपुर पतौना प्रथम तथा सौरई खुर्द द्वितीय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान डिजिटल उपस्थिति रजिस्टर, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, साफ-सफाई एवं भोजन की गुणवत्ता सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान डिजिटल उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया, सभी अध्यापक उपस्थित पाये गये। डिजिटल क्लास क्रियाशील पाई गई। छात्र-छात्राओं की उपस्थिति संतोषजनक पायी गई। उन्होंने प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि बच्चों को मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण मिड-डे मील प्रदान किया जाय।ऑगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान सभी गतिविधियॉ संतोषजनक पायी गईं।
No comments:
Post a Comment