Saturday, September 21, 2024

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील सिराथू में जनशिकायतों को सुना, निस्तारित करने के दिए निर्देश...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


कौशाम्बी : जनपद के सभी तहसीलों में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तहसील सिराथू में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 146 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 09 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। समाधान दिवस में शिकायतकर्ता कल्पना देवी निवासिनी ग्राम-केशौवापुर ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि प्रार्थिनी ने राशन कार्ड के लिए कई बार ऑनलाइन आवेदन किया है, लेकिन अभी तक राशन कार्ड नहीं बना है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी को जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। इसी प्रकार शिकायतकर्ता श्री दिनेश कुमार निवासी वार्ड नं0-1 तिलक नगर म्यौहर द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि मत्स्य पालन पट्टा के लिए कई बार प्रार्थना-पत्र दिया है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने ई0ओ0 कड़ाधाम को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। तहसील मंझनपुर में कुल 48 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील चायल में कुल 29 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार एवं उप जिलाधिकारी अजेन्द्र सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें। 

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS