रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर मेनटेन न होने एवं साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक ने पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कठोर कार्यवाही करने के दिये निर्देश। जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कड़ा एवं सहकारी साधन समिति अलीपुरजीता का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, स्टॉक रजिस्टर एवं उपस्थिति रजिस्टर को देखा, जिसमें स्टॉक रजिस्टर मेनटेन नहीं पाया गया एवं साफ-सफाई की व्यवस्था की व्यवस्था सही नहीं थी, जिस पर जिलपाधिकारी ने कठोर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी डॉ0 सौम्या आनन्द, चिकित्साधिकारी डॉ0 सागर विश्वास, डेन्टिस डॉ0 अविरल अग्रवाल एवं एआरओ धीरेन्द्र कुमार सिंह अनुपस्थित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ को अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दियें। सहकारी साधन समिति के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थायें ठीक पायी गई।
No comments:
Post a Comment