रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा विकास भवन स्थित सरस हॉल में मॉडल ब्लॉक/गॉव की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने गंगा-यमुना नदी के किनारे स्थित चयनित गॉवों को निर्धारित मानक के अनुसार सभी योजनाओं से संतृप्त कराते हुए मॉडल ग्राम बनानें के निर्देश दियें। उन्होंने अधिकारियें को निर्देशित करते हुए कहा कि गंगा-यमुना नदी के किनारे स्थित सभी मॉडल गॉवो में छात्रवृत्ति, पारिवारिक लाभ, वृद्धावस्था पेंशन, कृषि सम्मान निधि, पट्टा, महिला समूह बनाना, मनरेगा के तहत 100 दिन का रोजगार एवं मत्स्य पालन सहित आदि अन्य योजनाओं से लोगों को संतृप्त किया जाय। उन्होंने कहा कि मॉडल गांव में सीमा स्तम्भ अवश्य लगा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय एवं ऑगनबाड़ी केन्द्र समय से ही खुलें एवं पोषण टै्रकर में बच्चों की उपस्थिति नियमित होंना चाहिए। उन्होंने सभी विद्यालयों को समय से खोलने एवं 18-पैरामीटर के तहत विद्यालयों में कायाकल्प के कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें, जिससे गॉव को मॉडल ग्राम बनाया जा सकें। उन्होंने कहा कि गॉवों में साफ-सफाई एवं फागिंग का छिड़काव समय-समय पर होता रहें, जिससे गावों में किसी प्रकार की महामारी न फैले। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्वत, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप, जिला विकास अधिकारी सुखराज बन्धु एवं उप निदेशक कृषि सतेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment