रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : प्रदेश के कैबिनेट मंत्री, मत्स्य डॉ0 संजय निषाद की अध्यक्षता में उदयन सभागार में स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य विभाग, जल शक्ति विभाग, मंडी परिषद, अग्रणी बैंक प्रबंधक, खाद्य सुरक्षा, जिला सहकारिता, जिला परियोजना एवं विद्युत विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। कैबिनेट मंत्री ने बैठक में कहा कि मछुआ समुदाय के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजनाओं को बना रही है, जिससे मछुआ समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकें। मंत्री ने भौतिक व वित्तीय प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा एवं मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत अन्तर्देशीय मत्स्य पालन, मछुआरों के कल्याण, नई तकनीकी आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने, किसानां की आय में वृद्धि, स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, निषादराज वोट योजना, मछुआ कल्याण कोष (जिसमें मछुआ समाज को विभिन्न मदों के तहत आर्थिक सहायता दी जा सकती है) ग्रामसभा एवं अन्य पट्टे के तालाबों में निवेश तथा मत्स्य बीज बैंक की स्थापना के लिए के लिए वित्तीय सहायता के रूप में महिला एवं अनुसूचित जाति/जनजाति को 60 प्रतिशत तथा अन्य सभी वर्ग को 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने मत्स्य पालक कल्याण कोष के संबंध में कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समन्वय बनाकर जिन मछुआ लोगों के पास आधार कार्ड है, उन्हें 5 लाख का स्वास्थ्य लाभ दिया जाय। उन्होंने प्रचार प्रसार कर सभी मत्स्य पालकों का क्रेडिट कार्ड बनाये जाने के निर्देश अग्रणी बैंक प्रबन्धक को दिये हैं। इसके साथ ही उन्हांने कहा कि मत्स्य विभाग से जो एप्लीकेशन फॉरवर्ड किये गये हैं, उन्हें पेंडिंग ना रखा जाय, लंबित एप्लीकेशनों का एक हफ्ते के अंदर निस्तारण कराये जाने के निर्देश दियें। उन्हांने विकसित तालाबों का पट्टा कराने एवं अविकसित तालाबों को ठीक कराने के निर्देश दियें। उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन तालाबों में पानी नहीं है उनमें पानी भरवाया जाय। उन्हांने कहा कि कितने तालाबों में पानी है कितने में नहीं है इसकी लिस्ट बनाकर शासन को प्रेषित करें।मंत्री जी ने कहा कि सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत तहसील स्तर पर कार्य योजना बनाकर जितने भी मछली बेचने वाली महिला, पुरुष हैं, उनका बीमा अवश्य करायें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मछुआरा समुदाय के लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराकर सभी पात्र योजनाओं से लाभ दिलायें। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों के मोबाइल नंबर पर वार्ता कर, उन्हें ग्रामसभा के तालाब की पट्टे की प्रगति के संबंध में अवगत करायें। उन्हांने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार जनपद के तालाबों को पात्र लाभार्थियों को आवंटित करें, जिससे वे अपना व्यवसाय कर रोजगार प्राप्त कर सकें। उन्होंने जिला मत्स्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यमुना नदी के किनारें एक डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाय, जिससे वहां के गरीब बच्चों को पढ़ने में सुविधा मिल सकें। उन्होंने उपनिदेशक मत्स्य को निर्देशित किया कि एक-एक शासनादेश का पालन करना आप लोगों का दायित्व है। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग सेवा भाव के माध्यम से कार्य करें, नौकरी के भाव से सेवा ना करें। उन्होंने कहा कि सभी से उम्मीद है कि आप लोग कोऑर्डिनेट कर सहयोग करेंगे, जिससे जनपद का विकास हो सकेंगा। इस अवसर पर जिलाधिकरी मधुसूदन हुल्गी, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment