रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : उन्होंने तहसील भवन में बने हुए जन शौचालय में साफ सफाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं ना पाए जाने पर, रिकार्ड रूम में फ़ाइलों का रखरखाव ठीक न होने पर तथा नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार द्वारा पुराने एवं लंबित राजस्व वादों का निस्तारण समय से न करने पर उनको स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने आज संपूर्ण समाधान दिवस के उपलक्ष में तहसील सदर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने जन सुनवाई के दौरान प्राप्त कई शिकायती पत्रों को स्वयं देखा तथा सभी के शीघ्र निस्तारण हेतु राजस्व टीम को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने नायब तहसीलदारों के न्यायालय में जाकर उनके द्वारा हाल ही में की गई सुनवाई से सम्बंधित वाद पत्रावलियों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, परंतु सम्बन्धित नायब तहसीलदार उन फाइलों को उपलब्ध नहीं करा सके। उनके द्वारा बताए जाने पर कि सभी फाइलों को रिकार्ड रूम में भेज दिया गया है मण्डलायुक्त ने रिकार्ड रूम जाकर जब फाइलों को उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए तब भी वह फाइलों को यह कहकर प्रस्तुत नहीं कर सके कि सम्बंधित बाबू जिसने फाइलें रखी हैं वह उपलब्ध नहीं है। मण्डलायुक्त ने रैंडम बेसिस पर वहाँ रखी कई वाद पत्रावलियों को देखा तथा उनमें कई कमियाँ पाईं। कई पुरानी लंबित फाइलें जिनका अब तक निस्तारण हो जाना चाहिए था उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। कई फाइलों के निस्तारण हेतु जो आवश्यक पत्रावली फ़ाइल में लगानी थी तथा जिस प्रक्रिया का अनुपालन होना चाहिए था वो भी नहीं किया गया था। कृषि संबंधित दाखिल खारिज प्रकरणों में जहां सब रजिस्ट्रार के यहाँ से रोजाना हो रहे कृषि बैनामों की प्रतिलिपि समय से ऑनलाइन तहसील को प्रेषित होनी थी वो भी नहीं हुई थी। इस पर उन्होंने नाराज़गी व्यक्त करते हुए सब रजिस्ट्रर को भी फटकार लगाई। नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार द्वारा की जा रही इस लापरवाही एवं शिथिलता पर उन्होंने दोनों से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में एडीएम फाइनैंस को रोजाना हो रहे कृषि बैनामे समय से ऑनलाइन तहसील को प्रेषित हो रहे हैं यह सुनिश्चित करने हेतु पिछले एक माह की सूची बनवा कर उनके समक्ष प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही एडीएम सिटी एवं मुख्य राजस्व अधिकारी को रिकार्ड रूम का रखरखाव ठीक कराते हुए निरंतर निरीक्षण करने को कहा जिससे कि लंबित प्रकरणों का निस्तारण समय सीमा के अंतर्गत कराना सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने तहसील भवन में बने जन शौचालय का भी औचक निरीक्षण किया तथा शौचालय में साफ सफाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं ना पाए जाने पर तहसीलदार सदर एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए उसे तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment