Monday, September 23, 2024

जिलाधिकारी ने जल स्तर घटने के बाद छोटा बघाड़ा का किया निरीक्षण, साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का लिया जायजा...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने सोमवार को छोटा बघाड़ा के पास जल स्तर घटने के उपरांत साफ-सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया। बाढ़ प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उन्होंने वहां पर लोगों से बातचीत करते उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी को किसी भी प्रकार की परेशानी है तो वह जिला प्रशासन से बता सकता है। उन्होंने वहां पर नियुक्त सभी सफाई कर्मचारियों के बारे में जानकारी लेते हुए निरंतर सफाई का कार्य करते रहने के लिए निर्देशित किया, जिससे कि किसी भी प्रकार की बीमारी का खतरा ना हो। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी जल-जमाव न हो। यदि कहीं पर पानी भरा हो तो उसे निकालने का कार्य तत्काल करें। उन्होंने नगर निगम के अधिकारी को सभी जगह पर मेलाथियान का छिड़काव, एण्टी लारवा का छिड़काव, फागिंग, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराये जाने के लिए कहा है, जिससे की बीमारियां न पैदा हो। उन्होंने नगर निगम की टीमों द्वारा कराई जा रही साफ-सफाई, एंटी लारवा छिड़काव, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव को देखा और संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कार्यों को अच्छे ढंग से किया जाए। उन्होंने छोटा बघाड़ा में रहने वाले एक छात्र के द्वारा बताया गया कि वही सड़क पर एक ट्रांसफार्मर रखा हुआ है, जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने उसे तत्काल हटाए जाने का निर्देश बिजली विभाग के अधिकारियों को दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) विनय कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त नगर निगम, जिला मलेरिया अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, सम्बन्धित जोनल अधिकारी नगर निगम एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS