Monday, September 23, 2024

जिलाधिकारी ने युद्ध स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाये जाने के दिए निर्देश...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों को ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, पंचायत भवनों एवं सभी ग्रामों में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी से बाढ़ से प्रभावित हुए क्षेत्रों का भ्रमण कर साफ-सफाई, एण्टीलार्वा छिड़काव, फागिंग, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव व अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने जिला पंचायतीराज अधिकारी से ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव वाले केन्द्रों व घरों से निकलकर इकट्ठा होने वाले निकलने वाले पानी के स्रोतो की साफ-सफाई व गोबर, प्लास्टिक वेस्ट व कूड़े के ढेरो को साफ कराये जाने के लिए अभियान चलाने के लिए कहा है। उन्होंने प्रत्येक खण्ड विकास अधिकारी से प्रत्येक दिन तीन गांव का निरीक्षण कर बारिस के बाद ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ बनाये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने जिला मलेरिया अधिकारी से डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, चिकनगुनिया की विगत वर्ष की स्थिति की विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने डेंगू, मलेरिया से अबतक प्रभावित होने वाले लोगो के बारे में जानकारी लेते हुए आगामी बैठक में सभी खण्ड विकास अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी को समन्वय बनाकर फील्ड विजिट करते हुए युद्ध स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आशु पाण्डेय, जिला मलेरिया अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग व अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS