Tuesday, September 24, 2024

पितरों की मुक्ति के लिए श्रृद्धालु चले गये धाम..

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : पितरों से साक्षात्कार के माह की प्रथम तिथि को परम पिता परमेश्वर एवम पूर्वजों के आशीर्वाद से क्षेत्र के शेषपुर ग्राम के निवासी श्री राजेंद्र प्रसाद जी व श्री अवधेश शुक्ल जी पितरों की मुक्ति हेतु समस्त ग्रामवासियों के आशीर्वाद से श्री जगन्नाथ धाम की यात्रा पर गए। विगत दो दिनों के पूर्ण विधि विधान से पिंड दान एवम पूजन तथा गया महात्म्य की कथा श्रवण करने के पश्चात दिनांक 23 सितंबर को शोभायात्रा के साथ समस्त जनमानस की मंगलकामनाओं की इच्छा लिए राजेंद्र प्रसा व अवधेश ने अपनी यात्रा प्रारंभ की। इससे पूर्व शुक्ला परिवार के सभी सदस्यों व ग्रामवासियों ने कुलगुरु व श्रेष्ठजनों का आशीर्वाद लिया, तत्पश्चात ढोल नगाड़ों व श्री गया धाम जी के उत्साहित नारे लगाते हुए समस्त क्षेत्रवासियों ने मुख्य श्रद्धालु राजेंद्र प्रसाद व अवधेश शुक्ल के संग नगर भ्रमण किया व उनकी सुखद यात्रा की मंगलकामना के साथ विदाई दी।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS