रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : प्रतियोगी युग की आपा-धापी व उचित कैरियर विकल्प की उलझन से इण्टरमीडिएट के विद्यार्थियों को मुक्त कराने के लिए जगत तारन गोल्डेन जुबिली स्कूल ने आज अपने प्रांगण में ज़ेबा इंटरनेशनल एजुकेशन ऑफ स्कालरबर्डस की ओर से ग्लोबल एजुकेशन फेयर- 2024-25 का आयोजन करवाया। इस कैरियर परामर्श कार्यक्रम में अनेक राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों ने विद्यार्थियों को विभिन्न पाठ्यक्रमों, 21वीं सदी पर आधारित विविध कौशलों पर व्यक्तिगत मार्गदर्शन दिया। साइकोमेट्रिक परक्षिण द्वारा विद्यार्थियों के व्यवहार का विश्लेषण कर उनके लिए श्रेष्ठ कैरियर नियोजन के सुझाव दिए गए। इस शैक्षिक मेले में मेदान्ता मेडिसिटी, शारदा विश्वविद्यालय, एम.आई.टी. वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, सुभारती विश्वविद्यालय, अशोका विश्वविद्यालय समेत 30 विश्वविद्यालयों ने सहभागिता की। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुष्मिता कानूनगो ने कहा कि इस कैरियर मार्गदर्शन के द्वारा विद्यार्थी अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को पहचानकर अपने लिए उचित कैरियर का चयन कर पाएंगे। विद्यालय अपने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण के लिए सदैव तत्पर व जागरुक है। इस अवसर पर ज़ेबा इंटरनेशनल एजुकेशन ऑफ स्कालरबर्डस की संस्थापक व निर्देशक ज़ेबा परवीन, विद्यार्थीगण, उनके शिक्षक-शिक्षिकाएं व समन्वयिकाएँ आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment