रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने सोमवार को कलेक्टेªट परिसर स्थित संगम सभागार में जनसुनवाई करते हुए जिले भर से आयें हुए जनसामान्य की समस्याओं को एक-एक करके सुना एवं उनके द्वारा उनके समक्ष प्रस्तुत किए गए शिकायती एवं मांग पत्रों पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को फरियादियों के द्वारा जनसुनवाई में की गयी शिकायतों एवं मांगो को गम्भीरता से लेते हुए उन्हें शासन के मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में उनके समक्ष प्रस्तुत की गयी शिकायतों की पुनरावृत्ति न होने पाये। उन्होंने कुछ प्रकरणों के निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर प्रकरण से अवगत कराते हुए उनके शिकायती व मांग पत्रों पर उचित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित भी किया है। इस अवसर सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment