Monday, September 23, 2024

नगर मजिस्टेªट ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, आवश्यक बिंदुओं पर हुई समीक्षा...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में नगर मजिस्टेªट ने दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र तथा ब्लैक स्पॉट के चिन्हीकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र व ब्लैक स्पॉट पर साइनेज बोर्ड, रबर स्ट्रिप, स्पीड ब्रेकर तथा लाइट आदि लगवाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की तथा सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों का चिन्हीकरण करते हुए वहां पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। रोड सेफ्टी पॉलिसी 4 ई एनफोर्समेंट के अंतर्गत विगत माह में विभिन्न अपराधों के विरुद्ध किए गए चालान के बारे में चर्चा की गई। नगर मजिस्ट्रेट ने आरटीओ तथा पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से अभियान चला कर यातायात नियमों के संबंध में जनसामान्य को जागरूक करने तथा उल्लंघन किए जाने पर चालान आदि की कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने विद्यालयों में सड़क सुरक्षा नियमों का व्यापक प्रसार प्रसार कराने को भी कहा। कहा कि किसी भी दशा में स्कूलों के बाहर के रोड पर अनावश्यक रूप से गाड़ियों की पार्किंग ना हो और बड़े वाहन न खड़े हो इससे दुर्घटनाएं अधिक होती हैं। उन्होंने कहा कि यदि स्कूलों के बाहर अनावश्यक रूप से कोई गाड़ियों की पार्किंग करता है तो उसका चालान किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु अभियान चलाये जाने के लिए निर्देशित किया है तथा वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाने, ट्रिपलिंग ना करें, वाहन तेज गति से ना चलाएं, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, शराब पीकर वाहन कतई ना चलाएं जाने के लिए कहा है। नगर मजिस्टेªट ने सभी अधिकारियों को बैठक में दिए गए निर्देशों का कडा़ई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए कहा है। इस अवसर पर सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS