Tuesday, September 24, 2024

मण्डलायुक्त ने जल जीवन मिशन के कार्यों में धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी कार्यों को शीघ्रता के साथ पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में मंगलवार को सीएम डैशबोर्ड, आईजीआरएस एवं विकास कार्यों के प्रगति की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने आईजीआरएस पोर्टल से सम्बंधित शिकायतों की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों की प्रतिदिन समीक्षा करने एवं उन्हें गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण के पश्चात शिकायतकर्ता से बातचीत करके फीडबैक भी लेने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में शिकायतों का निस्तारण डिफाल्टर कटेगरी में नहीं होना चाहिए। शिकायतों के निस्तारण में डिफाल्टर पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित होगी। उन्होंने अपर आयुक्त व संयुक्त विकास आयुक्त से ऐसे सभी मण्डलीय अधिकारियों का आईजीआरएस पोर्टल पर मोबाइल नम्बर व अन्य डिटेल अद्यतन रखने के निर्देश दिए है, जिनके विभाग से सम्बंधित पोर्टल पर ज्यादा लम्बित प्रकरण है और उनसे इस सम्बंध में प्रमाणपत्र भी लिए जाने के निर्देश दिए है।मण्डलायुक्त ने पुलिस विभाग, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत एवं खण्ड विकास अधिकारियों को अपने कार्य स्थल पर ही निवास करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण में यदि कोई अधिकारी यदि अपने कार्यस्थल पर निवास करते हुए नहीं पाया गया, तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस, समाधान दिवस एवं प्रतिदिन की जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों को मुलाकाती रजिस्टर में दर्ज कराते हुए शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने किसानों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है।
मण्डलायुक्त ने गोवंश आश्रय स्थलों की समीक्षा करते हुए कहा कि ठण्ड के दृष्टिगत आगामी दो माह में सभी गौशालाओं में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होंने सभी मुख्य विकास अधिकारियों से गौशालाओं में हरे चारे की व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि यदि हरे चारे की कमी हो, तो ग्राम पंचायतों से हरे चारे की व्यवस्था एवं हरे चारे की बोआई के लिए गोवंश आश्रय स्थलों के आस-पास चिन्हित भूमि पर इस समय बोये जाने वाले हरे चारे की बोआई कराने की जाये। गोवंशों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किए जाने का निर्देश सभी पशुचिकित्साधिकारियों को दिया है। उन्होंने छुट्टा गोवंशों को शत-प्रतिशत रूप से गोआश्रय स्थलों में संरक्षित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों पर भूसा-चारा की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के साथ गोआश्रय स्थलों पर प्रकाश व साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों को नियमित रूप से गोआश्रय स्थलों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थायें बनाये रखने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जननी सुरक्षा योजना के तहत शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराये जाने के साथ-साथ लाभार्थिंयों को मिलने वाले इंसेन्टिव का भुगतान समय से सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को नियमित रूप से बैठक करते हुए आशा/एएनएम सहित सभी कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण किए जाने के साथ-साथ आशाओं का भुगतान शत-प्रतिशत सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि एनेस्थिसियोलॉजिस्ट की नियुक्ति एफआरयू पर ही हो, यदि इनकी नियुक्ति किसी अन्य स्थान पर है, तो उन्हें एफआरयू पर तैनात किया जाये। उन्होंने जनपद प्रयागराज के कौड़िहार सीएचसी में मात्र 6 सी-सेक्शन डिलीवरी होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी से सम्बंधित प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक से वार्ता कर स्थिति में सुधार कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सभी चिकित्सा अधीक्षकों को प्रत्येक प्रतिमाह आशा, एएनएम के साथ दो बैठक अवश्य कर टीकाकरण बढ़ाये जाने के साथ सही फीडिंग व आंकड़ों की एनॉलिसीस किए जाने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने हेपेटाइटिस बी, विटामिन-के तथा अन्य बीमारियों से बचाव हेतु शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बच्चों को बर्थ डोज पर लगाये जाने वाले विटामिन-के 1 व अन्य ओरल टीको को समय पर अवश्य लगाया जाना सुनिश्चित करने के साथ-साथ दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले जो बच्चे टीकाकरण से छूट गये हो, उनका टीकाकरण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने आशा कार्यकत्रियों के पास कौन-कौन से टूल्स अवश्य होने चाहिए, की जानकारी प्राप्त करते हुए केन्द्रों पर तौल मशीन, आवश्यक दवाएं सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को आयुष्मान कार्ड के स्थान पर आभा कार्ड बनाये जाने की शिकायतों की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने स्लम एरिया में आशाओं की नियुक्ति अवश्य रहे, के लिए कहा है। उन्होंने मंत्रा पोर्टल पर आधार प्रमाणीकरण के कार्य में लापरवाही बरतने वालो का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों से उनके जनपद में तैनात अतिरिक्त व उप मुख्य चिकित्साधिकारियों की संख्या के बारे में जानकारी लेते हुए उनके माध्यम से हेल्थ डिपार्टमेंट इंडीकेटर्स की मानिटरिंग कराने एवं प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए है।
मण्डलायुक्त ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कार्यों में अत्यधिक धीमी प्रगति होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाते हुए सभी कार्यों को शीघ्रता के साथ पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने ज्यादा आबादी वाले सघन क्षेत्रों में प्राथमिकता से पेयजल की आपूर्ति कराये जाने के साथ-साथ सड़कों के रेस्टोरेशन कार्य को गुणवत्ता के साथ अनिवार्य रूप से पूर्व की स्थिति में सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारियों को रेस्टोरेशन कार्य का निरीक्षण भी कराये जाने व ग्राम प्रधानों से प्रमाणपत्र भी प्राप्त करने के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने पीडब्लूडी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को सड़कों के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराये जाने के साथ सडकों को गड्ढ़ा मुक्त किए जाने की कार्यवाही को शीघ्रता के साथ कराये जाने के लिए कहा है। विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने विभाग के द्वारा योजनाओं से सम्बंधित कार्यों के लिए पैसा जमा किए जाने के पश्चात तत्काल विद्युत कनेक्शन दिए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि विभाग में पैसा जमा किए जाने के बावजूद भी यदि विद्युत कनेक्शन देने में लापरवाही पायी गयी तो सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जनपद प्रयागराज के कई प्राथमिक विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युत कनेक्शन हेतु पैसा जमा किए जाने के पश्चात भी विद्युत कनेक्शन का कार्य नहीं कराये जाने पर मण्डलायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। मत्स्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने मत्स्य पालन हेतु आवंटित किए गए पट्टो की समीक्षा किए जाने व उसके पश्चात अनुबंध की कार्यवाही शीघ्रता के साथ कराये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि महाकुम्भ के दृष्टिगत यहां पर बहुत से निर्माण कार्य हो रहे है, जहां पर बड़ी संख्या में श्रमिक कार्य कर रहे है, उन सभी श्रमिकों का उपश्रमायुक्त से समन्वय करते हुए अपने ठेकेदारों के माध्यम से श्रम विभाग के पोर्टल उनका पंजीकरण कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित मण्डलीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड/विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति खराब पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज रविन्द्र कुमार माँदड़, जिलाधिकारी फतेहपुर रविन्द्र सिंह, जिलाधिकारी प्रतापगढ़ संजीव रंजन, जिलाधिकारी कौशाम्बी मधुसूधन हुल्गी, मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज गौरव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर पवन, मुख्य विकास अधिकारी कौशाम्बी अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ डॉ0 दिव्या मिश्रा सहित सम्बंधित विभागों के मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS