रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत अंतर्राज्यीय प्रशिक्षण/भ्रमण कार्यक्रम बस को अपर जिलाधिकारी-श्री अरूण कुमार गोंड एवं श्री प्रबुद्ध सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में जनपद के 40 कृषकों का दल 07 दिवसीय प्रशिक्षण/भ्रमण के लिए महात्मा गॉधी चित्रकूट, ग्रामोदय विश्वविद्यालय जनपद सतना (म0प्र0) के लिए रवाना हुआ। यह दल 07 दिवस तक विभिन्न फसलों की उच्च उत्पादन की तकनीकि जानकारी प्राप्त करने के साथ ही पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन की भी जानकारी प्राप्त करेंगे एवं प्राकृतिक खेती का भी भ्रमण कर जानकारी प्राप्त करेंगे। जनपद वापस आने पर अपने ग्राम एवं आस-पास के अन्य कृषकों में भी नयी तकनीकि का प्रचार-प्रसार करेंगे। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी डॉ0 संतराम एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकार रवीन्द्र कुमार जायसवाल उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment