रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत कराए जा रहे विभिन्न कार्यों में से कई कार्यों का निरीक्षण आज माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किया गया। माननीय मुख्य मंत्री जी ने सर्वप्रथम संगम नोज पहुंच कर पूरे वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ संगम पूजन किया एवं आगामी महाकुंभ को सफल बनाने के दृष्टिगत मां त्रिवेणी से प्रार्थना की। तत्पश्चात् स्मार्ट सिटी परियोजना से वित्त पोषित एवं सेना के अधिकारियों की देखरेख में कराए जा रहे अक्षयवट कॉरिडोर के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अक्षयवट कॉरिडोर के मुख्य द्वार पर हो रहे कार्यों को देखा तथा शेष कार्य कब तक पूर्ण हो जाएंगे व अन्य सम्बधित जानकारी प्राप्त की , जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा के द्वारा बताया गया कि सभी कार्य 31 अक्टूबर तक पूर्ण करा दिए जाएंगे। उन्होंने लेटे हनुमान जी मंदिर में निर्माणाधीन कॉरिडोर के कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा शेष कार्य कब तक पूर्ण हो जाएंगे इससे संबंधित जानकारी ली। संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत करवाया गया कि बारिश एवं बाढ़ की वजह से कुछ कार्य विलंब से प्रारम्भ हुए थे परंतु सभी कार्यों को समय अंतर्गत पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करा लिया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री जी ने लेटे हनुमान जी मंदिर में जाकर आरती एवं पूजन किया। महर्षि भारद्वाज मुनि आश्रम प्रांगण की भव्यता को बढ़ाये जाने के दृष्टिगत बनाये जा रहे भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर में कराए जा रहे निर्माण कार्यों का माननीय मुख्य मंत्री जी ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए पर्ट चार्ट के सापेक्ष अभी कितना कार्य शेष है इससे सम्बंधित जानकारी ली जिसपर संबंधित अधिकारी द्वारा कार्यों की प्रगति के बारे में अवगत कराने पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने सभी शेष कार्यों को अतिरिक्त मैन पॉवर बढ़ाते हुए गुणवत्ता को सुनिश्चित करते हुए कॉरिडोर के कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने आईईआरटी रेलवे फ्लाई ओवर के निर्माणाधीन कार्यों का भी निरीक्षण किया एवं निर्माण के उपरांत यह फ्लाइओवर कुंभ एवं जनपद की ट्रैफिक समस्याओं के निस्तारण में किस प्रकार सहायक होगा उससे संबंधित जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारियो को विशेष कर आगामी त्योहारों के दृष्टिगत श्रमिकों की कमी न होने पाए यह सुनिश्चित करने को कहा। माननीय मुख्यमंत्री ने शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती से उनके अलोपी बाग स्थित आश्रम मे जाकर भेंट की तथा उनसे कुंभ से दृष्टिगत विभिन्न आयामों पर चर्चा की।
No comments:
Post a Comment