रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग, उत्तर प्रदेश अनिल राजभर जी के द्वारा आर्शीवाद पैलेस, झूॅसी, प्रयागराज में श्रम विभाग की योजनाओं एवं लाभ वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया तथा जनपद प्रयागराज में महाकुम्भ, 2025 में नियोजित 25000 (अनुमानित) श्रमिकों के पंजीयन कार्यक्रम एवं रोजगार मेले के आयोजन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में प्रवीण पटेल, सांसद फूलपुर, कविता पटेल, जिलाध्यक्ष, गंगापार, प्रयागराज, राजेश मिश्रा, उप श्रमायुक्त क्षेत्र, राजीव यादव, सहायक निदेेशक सेवायोजन, प्रयागराज, डॉ0 संजय कुमार लाल, सहायक श्रमायुक्त, प्रयागराज, सुरेश चन्द्रा, प्रधानाचार्य, अटल आवासीय विद्यालय, प्रयागराज, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं अटल आवासीय विद्यालय के षिक्षकगण, छात्र/छात्राएं एवं उनके अभिभावक तथा निर्माण श्रमिक एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेला कार्यक्रम में लगभग 400 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मंच का संचालन चक्रधर दूबे, शिक्षक, अटल आवासीय विद्यालय द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान राजेश मिश्रा, उप श्रमायुक्त, प्रयागराज द्वारा अवगत कराया गया कि श्रम विभाग द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय में निर्माण श्रमिकों के बच्चों की गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान की जा रही है तथा श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं मेे श्रमिकों को दिये जा रहे हितलाभ, निर्माण श्रमिकों को रोजगार के उद्देश्य से इजरायल भेजे जाने एवं कर्मचारी प्रतिकर अधिनियम के अन्तर्गत नियोजन के दौरान दुर्घटना में हुयी मृत्यु/दिव्यांगता की स्थिति में क्षतिपूर्ति प्रदान किये जाने के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। उक्त कार्यक्रम का बिन्दुवार विवरण निम्नवत् है:- सर्वप्रथम मंत्री द्वारा जनपद प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ 2025 में अनुमानित 25000 नियोजित निर्माण श्रमिकों के पंजीयन कार्यक्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके उपरान्त मंत्री द्वारा निर्माण श्रमिकों के लिये सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं विशेषकर श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुये कहा गया कि निर्माण श्रमिकों के बच्चाों को अटल आवासीय विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान की जा रही है। मंत्री द्वारा यह भी बताया गया कि सरकार समाज के सबसे अंतिम स्तर के व्यक्तियों श्रमिकों हेतु महत्वपूर्ण एवं कल्याणकारी योजनाओं का आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान में श्रम विभाग श्रमिकों के बच्चे के जन्म से लेकर उनके पालन पोशण व उनके शिक्षा प्रदान करने के साथ श्रमिकों के मृत्यु तक सम्पर्ण स्तरों पर हितलाभ प्रदान किया जा रहा है। मंत्री द्वारा अटल आवासीय विद्यालय की विषेशताओं के बारे में बताते हुये कहा गया कि यह विद्यालय सर्वोच्च श्रेणी का है तथा निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिये गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क आवासीय शिक्षा हेतु दृढ़संकल्पित है। मंत्री द्वारा यह भी बताया गया कि विद्यालय संचालन के मात्र 01 वर्श के भीतर ही विद्यालय के छात्र आकिब अंसारी का चयन इसरो भ्रमण के लिये हुआ है तथा यह भी कहा गया कि प्रदेष के 18 मण्डलों में संचालित अटल आवासीय विद्यालयों में प्रत्येक विद्यालय से 01-01 बच्चों का चयन इसरो भ्रमण के लिये हुआ है। प्रवीण पटेल, सांसद, फूलपुर द्वारा कार्यक्रम के दौरान जनपद-प्रयागराज में गंगापर हेतु 01 अटल आवासीय विद्यालय बनाये जाने का अनुरोध किया गया, जिस पर मंत्री द्वारा आश्वस्त किया गया कि सरकार की यह प्राथमिकता है कि अटल आवासीय विद्यालय प्रदेश के प्रत्येक जनपद में स्थापित किया जाय। मंत्री द्वारा बताया गया कि उ0प्र0 में श्रम विभाग के अतर्गत 8,39,00,000 श्रमिक पंजीकृत हैं, जो भारत में सर्वाधिक है तथा यह भी अवगत कराया गया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा लगभग 5000 श्रमिकों को रोजगार हेतु इजरायल भेजा गया तथा वर्तमान में 6000 श्रमिकों को पुनः इजरायल भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है। इजरायल सरकार द्वारा वर्तमान में अकुशल श्रमिकों को रू0 1,32,000 वेतन प्रतिमाह दिया जा रहा है। ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिकों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 02 श्रमिकों के परिवार को रू0 2,00,000/- की धनराशि का हितलाभ तथा 01 श्रमिक की आंशिक विकलांगता की स्थिति में रू0 1,00,000/- की धनराशि का हितलाभ प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना तथा राष्ट्रीय पेंशन योजना के अन्तर्गत क्रमशः 04 श्रमिकों तथा 01 श्रमिक का नामांकन कराते हुये उनको प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
कुल 14 बच्चों (08 बालक व 06 बालिका) को बाल श्रमिक विद्या योजना से आच्छादित करते हुये बालक को रू0 1000/- की धनराशि प्रतिमाह एवं बालिका को रू0 1200/- की धनराशि प्रतिमाह की आर्थिक सहायता तथा कक्षा 08, 09, 10 उत्तीर्ण करने पर छात्रवृत्ति रू0 6000/- की धनराषि एक मुश्त प्रदान किया गया। बाल श्रमिक विद्या योजना के अन्तर्गत बच्चों को कुल रू0 3,27,600/- की धनराशि बैक खाते के माध्यम से अन्तरित की गयी। कर्मचारी प्रतिकर अधिनियम, 1923 के अन्तर्गत नियोजन में कार्य के दौरान श्रमिक की मृत्यु हो जाने एवं विकलांगता की स्थिति में उनके आश्रितों को क्षतिपूर्ति प्रदान करते हुये कुल 14 लाभार्थियों को कुल रू0 76,42,717/- की धनराषि की सहायता से लाभान्वित किया गया। अटल आवासीय विद्यालय, प्रयागराज के शैक्षणिक सत्र 2023-24 के अन्तर्गत अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के सापेक्ष में 03-03 मेधावी छात्र/छात्राओं, आयोजित कला एण्ड क्राफ्ट प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं, आयोजित संगीत (गायन/नृत्य) प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं, आयोजित खो-खो खेल प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक व बालिका वर्ग के 02-02 छात्र/छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया। विद्यालय में अध्ययनरत छात्र आकिब अंसारी को विज्ञानरत्न से सम्मानित होने तथा इसरो के शैक्षणिक भ्रमण करने के उपलक्ष्य में पुरूस्कृत किया जाना था। अटल आवासीय विद्यालय, प्रयागराज के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अन्तर्गत कक्षा-6 व 9 के छात्र/छात्राओं हेतु आयोजित प्रवेष परीक्षा में मेरिट लिस्ट में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया एवं विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा-6, 7 व 9 के कुल 21 छात्र/छात्राओं के अभिभावकों को सम्मानित करते हुये प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार मेला आयोजित कराया गया, जिसमें लगभग 400 अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान किया गया। रोजगार मेले में TEAM LEASE Pvt. Ltd, Deserve Carrer, Dloan Consultancy Pvt. Ltd, Dset, New Era Construction, G4s Secure Solutions, Shiv HR Solution एवं Pinch Secturities आदि कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा चयनित 400 अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान किया गया। मंत्री द्वारा श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कर्मचारी प्रतिकर अधिनियम, 1923 के अन्तर्गत श्रमिकों को कुल धनराषि रू0 84,70,317-00 ;रू0 चौरासी लाख सत्तर हजार तीन सौ सत्रहद्ध वितरित किया गया।
No comments:
Post a Comment