Wednesday, October 2, 2024

जिला गंगा समिति के अंतर्गत "स्वच्छता ही सेवा" जागरूकता अभियान चलाया गया...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जिला गंगा समिति प्रयागराज के अन्तर्गत 02 अक्टूबर 2024 को लालबहादुर शास्त्री जयंती व राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में "स्वच्छता ही सेवा" श्रमदान एवं  रैली  अभियान का अयोजन किया गया। कार्यक्रम  में  समस्त वन विभाग,  सत्यकाम संस्था  की टीम व 16 यूपी बटालियन एनसीसी  की परस्पर सहभागिता मदन  मोहन मालवीय पार्क में अयोजित किया गया  तथा  पार्क से सरस्वती घाट तक स्वच्छता का सकारात्मक सन्देश देने हेतु पैदल रैली निकाली गई। कार्यक्रम में वन विभाग के प्रभागीय  निदेशक  अरविंद कुमार यादव, एसडीओ संगीता ,डीपीओ एशा सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रभागीय निदेशक ने कहा  स्वच्छता पर्यावरण के संरक्षण का भी आधार है। जब हम कचरा सही तरीके से प्रबंधित करते हैं, तो यह पर्यावरण को भी साफ और सुरक्षित रखता है। इसी क्रम में डीपीओ ने कहा  हर व्यक्ति का यह कर्तव्य बनता है कि वह स्वच्छता को अपने जीवन का एक अहम हिस्सा बनाए। कार्यक्रम में सत्यकाम संस्था के समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे एवं 16 यूपी बटालियन एनसीसी के ए एन ओ डॉ अमिताभ शाद, अविनाश कुमार यादव, हर्ष पाण्डेय सहित  एवं सैकड़ों जनों की उपस्थिति रही।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS