रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा प्राथमिक विद्यालय-यूसुफपुर, नन्दा का पुरवा एवं मोहम्मदाबाद तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद एवं पुरखास का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान डिजिटल उपस्थिति रजिस्टर, अध्यापकों की उपस्थिति, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, साफ-सफाई एवं भोजन की गुणवत्ता सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा। उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरखास के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में प्रार्थना करायी जा रही थी, विद्यालय में 09 अध्यापक एवं एक चतुर्थ कर्मचारी तैनात है, जिसमें से मात्र 02 अध्यापक ही उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित 613 के सापेक्ष मात्र 235 छात्र/छात्रायें ही उपस्थित पाये गये। इ0प्र0अ0 अनीता द्विवेदी, सहायक अध्यापक ऋषि कुमार दिवाकर एवं सहायक अध्यापक कमला देवी सीएल पर थी, जो अस्वीकृत था। सहायक अध्यापक सुनीता केसरवानी सीसीएल पर थी। निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक नीतू सिंह एवं विभा पटेल विद्यालय में उपस्थित पायी गई। जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्यालय में पायी गयी कमियों को दूर कराने एवं कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश सम्बन्धित को दियें। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय-यूसुफपुर के निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक दुर्जन सिंह, अजय कुमार, बृजेश सिंह एवं शिक्षा मित्र आयास अहमद उपस्थित पाये गये, जबकि स0अ0 प्रभाकर सिंह सीएल पर थे। विद्यालय में नामांकित 145 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष मात्र 91 छात्र/छात्रायें उपस्थित पायी गई। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को टैबलेट के माध्यम से भी शिक्षि प्रदान की जाय। उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में नियुक्त स0अ0-अंशमान सिंह, आराधन तिवारी, अनिल सरोज, विकास यादव, प्रगति साहू, अनिल वर्मा एवं शिक्षामित्र सविता विद्यालय में पढ़ाते हुए पाये गये। जबकि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कमला कांत अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी क्लास रूम में पहॅुचकर बच्चों से कुछ प्रश्न भी पूछे, जिसका बच्चों द्वारा सही जवाब दिया गया। विद्यालय में नामांकित 322 बच्चों के सापेक्ष मात्र 276 बच्चें ही उपस्थित पाये गये। प्राथमिक विद्यालय नन्दा का पूरा के निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक सचिन भाई पटेल, स0अ0-पंकज यादव, अभिराम सिंह, चन्द्रमणि तिवारी एवं शिक्षामित्र-आयशा कौशर एवं चिन्ता सिंह विद्यालय में उपस्थित पाये गये, जबकि शिक्षामित्ररत्नाकर सिंह अनुपस्थित पाये गयें। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता की जॉच की गई, जिस पर बच्चों द्वारा सही जवाब दिया गया।
No comments:
Post a Comment