Monday, October 21, 2024

जनपद न्यायालय कौशाम्बी परिसर में लीगल एड डिफेंस कांउसिल सिस्टम का हुआ उद्घाटन...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


कौशाम्बी : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी श्री अनुपम कुमार के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय में लंबित आपराधिक प्रकरणों में शीघ्र न्याय एवं विचारण हेतु जिला मुख्यालय कौशाम्बी में लीगल एड डिफेंस कांउसिल सिस्टम (LADCS) के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन मा. जनपद एवं सत्र न्यायाधीश कौशाम्बी श्री अनुपम कुमार  के कर कमलों द्वारा  माननीय अपर जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद कौशाम्बी श्रीमती पूर्णिमा प्रांजल व अन्य समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं अधिवक्तागण की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय, कौशाम्बी में लीगल एड डिफेंस कांउसिल सिस्टम कार्यालय की स्थापना राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति महिलाओं तथा निराश्रृत वर्ग के लोगों, बच्चों व जेल में बन्द कैदियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने की दृष्टि से की गई है। जिसका कार्य संचालन चीफ लीगल एड. डिफेंस काउन्सिल श्री अमित कुमार मिश्र के निर्देशन में सम्पन्न किया जा रहा है। लीगल एड डिफेंस कांउसिल सिस्टम में श्री अख्तर अहमद खान (डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेस काउन्सिल), श्री अंकित एवं श्री तिलक नारायण (अस्सिटेंट लीगल एड डिफेंस कान्सिल) की नियुक्ति हुई है जिन्होंने अब तक अनेक बदियों को गुणवत्ता पूर्ण व व्यवसायिक दक्षता से परिपूर्ण विधिक सहायता उपलब्ध कराई है। इस कार्य से राज्य के लोक कल्याणकारी दायित्य की पूर्ति करने में सहायता प्रदान की जा रही है। इस प्रणाली के माध्यम से जेल में निरूद्ध बंदियों, महिलाओं एवं बालकों तथा ऐसे व्यक्ति जो आपराधिक मामलों में अपने लिये अधिवक्ता नियुक्त करने में सक्षम नहीं हैं उनके विचारण प्रकरणों में प्रतिरक्षा करने हेतु इस सिस्टम के माध्यम से अनुभवी अधिवक्ता प्रदान किए जाते हैं जिससे जेल में निरूद्ध बंदियों, महिलाओं एवं बालकों को उचित न्याय मिल सके तथा प्रकरण का शीघ्र निराकरण किया जा सके। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अनुपम कुमार ने लीगल एड डिफेंस कांउसिल्स को अपने कार्य को कुशलता पूर्वक करने के लिए प्रेरित व उत्साहित करते हुए कहा कि लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम कार्यालय निश्चित रूप से निर्धन और असहाय लोगों का सहारा बनेगा और पीड़ितों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। इस सिस्टम से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति से मुझे पूरा विश्वास है कि वे अपने उत्तरदायित्व का पूर्ण निर्वहन करेंगे और अधिक से अधिक लोगों को न्याय दिलाने का कार्य करेंगे। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती पूर्णिमा प्रांजल ने जानकारी देते हुए बताया कि लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आर्थिक या अन्य अक्षमताओं के कारण किसी भी नागरिक को न्याय हासिल करने से वंचित नहीं किया जा सके ताकि कानूनी प्रणाली का संचालन सभी के लिए समान अवसर के आधार पर हो। सिस्टम के द्वारा बचाव पक्ष को गिरफ्तारी के पूर्व रिमाण्ड एवं बेल के स्तर पर, विचारण व अपील आदि की कार्रवाई में नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने आमजन-मानस से अपील किया कि नि:शुल्क एवं सक्षम कानूनी सेवाओं के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी में नियुक्त लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स से सम्पर्क कर इसका लाभ उठाएं। इस अवसर पर मॉडल डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के सम्मानीय अध्यक्ष राकेश जायसवाल व महामंत्री लक्ष्मीकांत त्रिपाठी व कोषाध्यक्ष रामसागर द्विवेदी, तथा अधिवक्तागण राजकिशोर शुक्ला एडवोकेट, संदीप अवस्थी, संदीप द्विवेदी, अंकित त्रिपाठी, उपेन्द्र नाथ शुक्ल, शिवेन्द्रधर द्विवेदी उपस्थित रहें।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS