Friday, December 27, 2024

प्रयागराज के टैगोर पब्लिक स्कूल के छात्रों को सैय्यद तकी आब्दी ने दिया फेयरवेल पार्टी...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : टैगोर पब्लिक स्कूल में कक्षा बारहवीं के छात्रों के बिदाई समारोह के मौके पर स्कूल परिसर में टीचरों द्वारा एक भव्य प्रोग्राम का आयोजन करते हुए सभी छात्र - छात्राओं को उपहार दिया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए नम आंखों से बिदा किया गया। अध्यापकों ने आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास दिलाया कि हमारे स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं अच्छे नंबरों से पास हो कर देश के साथ साथ टैगोर पब्लिक स्कूल का नाम भी रौशन करेंगे। इस मौके पर प्रिंसिपल अर्चना तिवारी, क्लास टीचर रश्मी सिंह, सब्जेक्ट टीचर सौरभ मल्होत्रा सहित स्कूल का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा। इसके बाद देश के शीर्ष पत्रकार संगठन में शुमार साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी के पुत्र एवं कॉलेज के छात्र सैय्यद तकी आब्दी उर्फ अर्शु आब्दी की अगुवाई में तकरीबन तीन दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के काफिले के साथ शहर का भ्रमण करते हुए जश्न मनाया गया और एक होटल में छात्र- छात्राओं को पार्टी भी दी गई। इस मौके पर सय्यद तकी आब्दी के साथ इनकी टोली के कामरान, रशाद, उमर, रेहान, प्रफुल, यश चौरसिया सहित अन्य छात्र प्रमुखता से मौजूद रहे तथा सभी ने एक दूसरे को अच्छे नंबरों से पास हो कर कामयाबी हासिल करने की शुभ कामनाएं दी हैं।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS