Friday, December 27, 2024

कुंभ मेले में तीसरी पेशवाई श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़ा की पेशवाई यात्रा सकुशल संपन्न...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


महाकुंभ नगर : श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़े की पेशवाई अनन्तमाधव मंदिर चौफटका से शुरू होकर खुल्दाबाद, शाहगंज, कोतवाली, सुलाकी चौराहा, बाई का बाग, बैरहना चौराहा, सिमेट्री रोड, फोर्ट रोड चौराहा' होते हुए त्रिवेणी मध्य पांटून पुल से होकर अपने अखाड़ा शिविर में प्रवेश किया गया।इस अखाड़े में संपूर्ण यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था, रुट एवं मार्ग व्यवस्था की जिम्मेदारी अपर पुलिस आयुक्त दक्षिण झूंसी  अरविन्द कुमार पाण्डेय एवं उनकी पुलिस बल टीम के द्वारा संभाली गयी। यात्रा में शामिल संतों का स्वागत एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर, पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, एसएसपी कुंभ राजेश द्विवेदी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर किया गया। पुलिस व्यवस्था से प्रसन्न साधू संतों द्वारा भी पुलिस अधिकारियों  को माला पहनाकर आभार प्रकट किया गया एवं व्यवस्थापक महंत श्री वीरेंन्द्रानन्द जी महाराज द्वारा पुलिस प्रबंध की सराहना भी की गयी। इस अवसर पर समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS