Tuesday, December 10, 2024

एडीजी एवं मण्डलायुक्त ने महाकुम्भ में वाह्य एवं आन्तरिक मूवमेन्ट प्लान के तैयारियों की समीक्षा बैठक की...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : महाकुम्भ -2025 के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन के दृष्टिगत  मेला प्राधिकरण स्थित आई0सी0सी0सी0 सभागार में अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज, पुलिस आयुक्त प्रयागराज, मण्डलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र प्रयागराज द्वारा भीड़ नियंत्रण, यातायात एवं मूवमेन्ट की सुदृढ़ एवं व्यवस्थित कार्ययोजना विकसित किए जाने हेतु वाह्य एवं आन्तरिक मूवमेन्ट प्लान तैयार किये जाने के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गयी।  जिसमें प्रमुखता से निम्न बिन्दुओं पर ध्यान आकृष्ट किया गया- 1- श्रद्धालुओ/यात्रियों के सुगम आवागमन हेतु संगम क्षेत्र से रेलवे स्टेशन तक जाने वाले निर्धारित मार्गों, होल्डिंग एरिया, पार्किंग व्यवस्था इत्यादि पर विस्तृत चर्चा की गयी। 2- प्रयागराज जनपद को आने वाले प्रमुख मार्गों यथा वाराणसी- जौनपुर मार्ग/लखनऊ/कानपुर/प्रतापगढ़ मार्ग आदि के प्रबन्धन एवं सुगम संचालन व्यवस्था पर चर्चा की गयी। 3- मेला क्षेत्र में सुचारु एवं सुरक्षित आवागमन हेतु एकल मार्ग व्यवस्था का पालन किया जायेगा। 4- मेले में ड्यूटी पर आये हुए पुलिस बल को समस्त मेला क्षेत्र व प्रयागराज जनपद को आने वाले प्रमुख 07 मार्गों की संचालन व्यवस्था की स्पष्ट जानकारी हो इसके लिए सभी स्थानों का पुलिस बल को भौतिक निरीक्षण/रिहर्सल कराये जाने का निर्णय उच्चाधिकारीगण द्वारा लिया गया। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे, मेलाधिकारी, जिलाधिकारी प्रयागराज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भमेला, पुलिस उपायुक्त कुम्भ/यातायात/नगर/यमुनानगर/गंगानगर, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात व अन्य प्रशासनिक/पुलिस अधिकारीगण तथा संगम क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS