Saturday, December 28, 2024

अपर पुलिस महानिदेशक यातायात ने पुलिस आयुक्त के साथ समस्त यातायात निरीक्षक/उप निरीक्षक के साथ गोष्ठी की...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात, उत्तर प्रदेश श्री के सत्यनारायणा की अध्यक्षता एवं पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरूण गाबा की उपस्थिति में त्रिवेणी सभागार, पुलिस लाइन प्रयागराज में समस्त यातायात निरीक्षक/उप निरीक्षक के साथ गोष्ठि आयोजित की गयी। इस दौरान एडीजी, यातायात द्वारा महाकुम्भ मेले में श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों को सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने, ट्रैफिक जाम को समाप्त करने के लिए प्रभावी ट्रैफिक प्लान बनाने, आवश्यकतानुसार एकल मार्ग का निर्धारण करना एवं इसके सम्बन्ध में आम लोगों को जागरूक करना, साइन बोर्ड लगवाने, अतिक्रमण हटाने, ई रिक्शा का रूट निर्धारण एवं कलर कोडिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में एडीजी यातायात द्वारा ऑटो रिक्शा/ई रिक्शा चालकों का डाटा तैयार करना, पार्किंग स्थान निर्धारित करना, एवं सभी से ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। ततपश्चात पुलिस आयुक्त प्रयागराज श्री तरूण गाबा द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि  महाकुम्भ 2025 को दिव्य कुम्भ, भव्य कुम्भ और डिजिटल कुम्भ के साथ ही सुव्यवस्थित कुम्भ भी बनाया जा सके। यह भी बताया गया कि पुलिसकर्मियों को खुद भी यातायात नियमों का पालन करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी क्रम में यह भी बताया गया कि कुम्भ मेले में महानुभावों एवं श्रद्धालुओं का आगमन होगा, इसलिए पुलिस को हर प्रकार से बेहतर यातायात व्यवस्था देनी पड़ेगी ताकि आमजमानस में पुलिस की सकारात्मक छवि बनी रहे। इस दौरान उक्त गोष्ठि में अपर पुलिस आयुक्त एन कोलांची, प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त डॉ0 अजय पाल, पुलिस उपायुक्त यातायात नीरज कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात कुलदीप सिंह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS